Home मध्यप्रदेशकान्हा नेशनल पार्क प्रारंभ, सैलानियों में उत्साह,, बाघ व बारहसिंगा के लिए प्रसिद्ध है कान्हा पार्क

कान्हा नेशनल पार्क प्रारंभ, सैलानियों में उत्साह,, बाघ व बारहसिंगा के लिए प्रसिद्ध है कान्हा पार्क

बालाघाट व मंडला के बीच स्थित कान्हा नेशनल पार्क आज 01 अक्टूबर से शुरू हो गया है,, जिसके साथ ही यहां पर सैलानियों की आवाजाही भी प्रारंभ हो गई है, आज पहला दिन होने से सैलानियों में भी उत्साह है और उत्साह तब और दुगुना हो गया जब उन्हें बाघ के दीदार हुए

by NEWS DESK
21 views
A+A-
Reset

तीन महीने के लंबे इंतज़ार के बाद आज 01 अक्टूबर से कान्हा नेशनल पार्क के गेट सैलानियों के लिए खोल दिए गए है. आज पहले दिन सैलानियों में काफी उत्साह दिखा.

Kanha National Park

कान्हा नेशनल पार्क बाघों और बारहसिंगा के लिए विश्व प्रसिद्ध है दूर दूर से सैलानी बाघों और बारहसिंगा को देखने यहां पहुंचते. आज पहले ही दिन ही कान्हा घूमने आए पर्यटकों को बाघ के दीदार हुए जिसे देख उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा .

Kanha National Park

पर्यटकों ने मीडिया से खास चर्चा की और बताया कि काफी दिनों से हम कान्हा पार्क के गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे ताकि हम कान्हा घूमे और बाघों को देख सके और आज वह पूरा भी हुआ हमे काफी करीब से बाघ को देखने का मौका मिला. वही कुछ पर्यटकों ने बताया कि हमें बाघ के दीदार नहीं हुए जिससे थोड़े मायूस है लेकिन अगली बार फिर से हम आयेंगे बाघों को देखने लेकिन कान्हा का जंगल काफी खूबसूरत है. कान्हा प्रबंधन द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. आज पहले दिन केनिया,दुबई,कलकत्ता,पुणे से पर्यटक यहां पहुंचे थे

यह ख़बरे भी खास आपके लिए है

You may also like

Leave a Comment