तीन महीने के लंबे इंतज़ार के बाद आज 01 अक्टूबर से कान्हा नेशनल पार्क के गेट सैलानियों के लिए खोल दिए गए है. आज पहले दिन सैलानियों में काफी उत्साह दिखा.
कान्हा नेशनल पार्क बाघों और बारहसिंगा के लिए विश्व प्रसिद्ध है दूर दूर से सैलानी बाघों और बारहसिंगा को देखने यहां पहुंचते. आज पहले ही दिन ही कान्हा घूमने आए पर्यटकों को बाघ के दीदार हुए जिसे देख उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा .
पर्यटकों ने मीडिया से खास चर्चा की और बताया कि काफी दिनों से हम कान्हा पार्क के गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे ताकि हम कान्हा घूमे और बाघों को देख सके और आज वह पूरा भी हुआ हमे काफी करीब से बाघ को देखने का मौका मिला. वही कुछ पर्यटकों ने बताया कि हमें बाघ के दीदार नहीं हुए जिससे थोड़े मायूस है लेकिन अगली बार फिर से हम आयेंगे बाघों को देखने लेकिन कान्हा का जंगल काफी खूबसूरत है. कान्हा प्रबंधन द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. आज पहले दिन केनिया,दुबई,कलकत्ता,पुणे से पर्यटक यहां पहुंचे थे