रतलाम के मांगरोद रोड़ पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष jeetu patwari जीतू पटवारी को काले झंडे बताए गए । उसी वक्त जीतू पटवारी के वाहन पर पत्थर लगा जिससे वाहन का पीछे वाला शीशा फूटा ।
जीतू पटवारी रतलाम में वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा में शामिल होने आए थे पटवारी तभी मांगरोद रोड़ पर कुछ लोगों द्वारा पटवारी को पहले काले झंडे दिखाए गए और वहीं आसपास से पत्थर आया और वाहन पर लगा । अब देखना यह है कि आखिर किसके द्वारा यह किया गया है ।