Wednesday, October 1, 2025
Home मध्यप्रदेशइछावर में ग्रामीणों ने नदी में उतरकर किया विरोध: दो गांवों के बीच पुल की मांग; पानी में उतरकर खेत पहुंचते हैं किसान – Sehore News

इछावर में ग्रामीणों ने नदी में उतरकर किया विरोध: दो गांवों के बीच पुल की मांग; पानी में उतरकर खेत पहुंचते हैं किसान – Sehore News

by Syed Zafar Ali
0 views
A+A-
Reset

सरपंच प्रतिनिधि बोले- ग्रामीणों को गहरे पानी में उतरकर जाना पड़ता है, वे काफी परेशान हैं।

सीहोर के इछावर तहसील में ग्रामीणों को पुल की कमी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ढाबला राय गांव के निवासियों ने नदी में उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

.

खजुरिया घेंघी और जाटखेड़ी से होकर गुजरने वाली नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ये नदी ढाबला राय, भगवतपुरा होते हुए अजनाल नदी में मिलती है।

कमर तक पानी में पार करनी पड़ती है नदी ढाबला राय के ज्यादातर ग्रामीणों के खेत खजूरिया घेंघी और जाटखेड़ी में स्थित हैं। बारिश के मौसम में उन्हें अपने खेतों तक पहुंचने के लिए कमर तक पानी में नदी पार करनी पड़ती है।

‘पुल न होने से ग्रामीण परेशान हैं’ गांव के सरपंच प्रतिनिधि द्वारका प्रसाद ने बताया कि ये रास्ता दोनों गांवों के बीच का शॉर्टकट है। पुल न होने से ग्रामीणों को गहरे पानी में उतरकर जाना पड़ता है, जिससे वे काफी परेशान हैं।

You may also like

Leave a Comment