मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले में महिलाओं ने बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए चार मनचलों को बीच सड़क पर सबक सिखा दिया। इनमें से एक युवक शादी के कपड़ों में, यानी दूल्हा बना हुआ था। ये सभी युवक स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहे थे। लेकिन गांव की जागरूक महिलाओं ने बिना देर किए चप्पलों से उनकी जमकर धुनाई कर दी।
Table of Contents
क्या है पूरा मामला?
यह घटना छिंदवाड़ा ज़िले के सांवरी चौकी क्षेत्र की है। स्कूल की छुट्टी के बाद कुछ छात्राएं पैदल अपने गांव पौंनार लौट रही थीं। इसी दौरान बोलेरो वाहन में सवार चार युवक रास्ते में आकर उन्हें परेशान करने लगे। युवकों ने ‘स्नो स्प्रे’ का इस्तेमाल कर छात्राओं पर फुहारें मारना शुरू किया और भद्दे इशारे करने लगे।
महिलाएं बनीं रक्षक
छात्राओं ने जब शोर मचाया, तो पास के खेतों और घरों में काम कर रही महिलाएं दौड़कर मौके पर पहुंचीं। फिर जो हुआ, वह मनचलों ने शायद कभी सोचा भी नहीं होगा। महिलाओं ने चारों युवकों को सड़क पर ही घेर लिया और चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए और पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दूल्हा भी निकला शामिल
सबसे हैरानी की बात यह रही कि छेड़छाड़ करने वालों में से एक युवक शादी के कपड़ों में दूल्हा बना हुआ था। ऐसे में यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि जो इंसान शादी जैसे पवित्र रिश्ते में बंधने जा रहा था, वह कैसे ऐसी घिनौनी हरकत कर सकता है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लिया एक्शन
घटना की सूचना मिलते ही सांवरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों को हिरासत में ले लिया। साथ ही बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने बताया कि
“हमने खुद मौके पर जाकर जांच की है और छात्राओं व चश्मदीदों के बयान दर्ज किए हैं। चारों युवकों के खिलाफ छेड़छाड़, महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुँचाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।”
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे तारीफ
घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने गांव की महिलाओं की बहादुरी की खूब तारीफ की। कुछ लोगों ने इसे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का असली उदाहरण बताया।
✅ इस घटना से क्या संदेश मिलता है?
यह घटना दिखाती है कि अब महिलाएं सिर्फ सहने वाली नहीं, बल्कि अत्याचार के खिलाफ डटकर खड़ी होने वाली शक्ति हैं। जिस तरह से इन महिलाओं ने अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई की, वो समाज को एक नई दिशा देता है।