Friday, October 10, 2025
Home बुरहानपुर24 अगस्त रविवार को सुबह और दोपहर में इन क्षेत्रों में बंद रहेगा विद्युत् प्रदाय

24 अगस्त रविवार को सुबह और दोपहर में इन क्षेत्रों में बंद रहेगा विद्युत् प्रदाय

by NEWS DESK
0 views
A+A-
Reset

बुरहानपुर। विद्युत् प्रदाय बंद रहने की सूचना। दिनांक 24 अगस्त 2025 रविवार को मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 132 के व्ही बहादरपुर उपकेंद्र पर आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण सुबह 9:00 बजे से 10:00 तक एवं दोपहर 2:00 से 3:00 तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। जिसके अंतर्गत लाल बाग के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर संपूर्ण शहर जैसे कि राजपुरा क्षेत्र, महाजनापेठ क्षेत्र, संजय नगर क्षेत्र, शिकारपुर क्षेत्र, फवारा चौक क्षेत्र, गांधी चौक क्षेत्र, प्रकाश टॉकीज क्षेत्र, जय स्तंभ क्षेत्र, सिंधीपुरा क्षेत्र, इतवारा क्षेत्र, लोहार मंडी क्षेत्र, अंडा बाजार क्षेत्र, बुधवारा क्षेत्र, बस स्टैंड क्षेत्र, सिंधी बस्ती क्षेत्र, इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र, दीदार टावर आलमगंज क्षेत्र, ठाकुर शिवकुमार सिंह जी का निवास क्षेत्र, हमीदपुरा क्षेत्र, इत्यादि क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। कार्य की आवश्यकता अनुसार समय घटाया बढ़ाया जा सकता है

You may also like

Leave a Comment