नेशनल हाईवे 719 पर सड़क हादसा, भाजपा जिला अध्यक्ष शिव महेश दुबे की कार टायर फटने से अनंत्रित होकर पलटी, पूर्व जिला अध्यक्ष दुबे को गंभीर हालत में भिंड जिला चिकित्सालय से ग्वालियर किया गया रेफर, जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय बीजेपी उपाध्यक्ष एवं इटावा जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष शिव महेश दुबे अपने परिवार सहित निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इटावा से ग्वालियर की ओर जा रहे थे तभी भिंड शहर के देहात थाना अंतर्गत दीनपुरा के पास कार के आगे के पहिये का टायर अचानक फट जाने से कार अनयंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 गाड़ी ने घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर हालत में शिव महेश दुबे को ग्वालियर रेफर किया गया है, हालांकि कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद गाड़ी की एयरवेग खुल जाने से अन्य लोगों को चोटें नहीं आई है।
9