Shajapur शाजापुर में रविवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। कमीशन एजेंटों द्वारा टमाटर नहीं खरीदे जाने से नाराज किसान सड़कों पर उतर आए। टंकी चौराहा पर बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हुए और सड़क पर टमाटर फेंककर विरोध जताया। इनका कहना है कि हम सुबह से मंडी में बैठे हैं लेकिन कोई हमारा टमाटर खरीद नहीं रहा। हमें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। मजबूरी में सड़क पर टमाटर फेंककर विरोध करना पड़ा। किसानों का कहना है कि एजेंट जानबूझकर उनकी उपज नहीं खरीद रहे, जबकि कमीशन एजेंटों ने अपनी मजबूरी गिनाई।
अतिक्रमण मुहीम में हटाए तंबू
वही कमीशन एजेंट का कहना है कि मंडी में किसानों का माल रखने के लिए तंबू लगाए गए थे, लेकिन नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में उन्हें हटा दिया। अब माल रखने की जगह ही नहीं है, ऐसे में खरीद करना मुश्किल है।
प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे
किसानों के आक्रोश की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। एसडीएम मनीषा वास्कले, नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम और कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। उन्होने भी आश्वासन दिया कि किसानों की समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा। स्टेट टूडे के लिए शाजापुर से विकास जैन की रिपोर्ट।