कटनी के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के बिहरिया गांव में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में दो डिप्टी रेंजर और तीन वनरक्षकों को गंभीर चोटें आई हैं।
स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने बताया कि वन विभाग की टीम बिहरिया गांव में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, जहां ग्रामीण हल-बैल से जुताई कर खेती की तैयारी कर रहे थे। रोक-टोक के दौरान विवाद बढ़ा और देखते ही देखते ग्रामीणों ने वनकर्मियों पर हमला बोल दिया। हमले की सूचना तुरंत थाना ढीमरखेड़ा को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।..वनकर्मियों के साथ हुई इस मारपीट के बाद विभाग में नाराजगी का माहौल है। घायल अधिकारियों का प्राथमिक उपचार कराया गया है।